रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन इलाके में 24 साल के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक का शव कमरे में लगे पंखे के कुंडे से लटका हुआ मिला था. ये पूरा मामला सकौती गांव का है. आत्महत्या का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है.
24 साल के युवक ने की आत्महत्या, गृह क्लेश में उठाया ये कदम - रुड़की ताजा समाचार टुडे
हरिद्वार जिले के रुड़की में 24 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक ने गृह क्लेश से तंग आकर ये कदम उठाया. परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, सकौती गांव में बीती रात 24 साल के युवक विशाल ने चुन्नी का फंदा बनाकर पंखे से लगे कुंडे से लटकर आत्महत्या कर ली. घरवाले सुबह जगे और जब विशाल के कमरे में गए तो देखा कि उसका शव पंखे से लटका हुआ है. जिसके बाद उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें- 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के बैग से चरस तस्करी करता था आसिफ, गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने विशाल का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस आत्महत्या का कारण गृह कलेश बता रही है.