उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 24 निरस्त ट्रेनों का संचालन शुरू - लक्सर रेलवे स्टेशन

लक्सर से एकड़ स्टेशन तक दोहरीकरण के चलते रद्द की गई 24 ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है. जिससे यात्रियों में खुशी की लहर है.

हरिद्वार

By

Published : Oct 23, 2019, 7:39 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को 13 अक्टूबर से ट्रेन न चलने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. तकरीबन 24 ट्रेन लक्सर से एकड़ स्टेशन तक दोहरीकरण की वजह से रद्द की गई थी. आज से रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. इससे हरिद्वार आने वाले यात्रियों में भी खुशी की लहर है.

लक्सर से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को खुशखबरी

स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह का कहना है कि 13 से 22 अक्टूबर तक लक्सर स्टेशन से एकड़ स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य चल रहा था, इस वजह से हरिद्वार आने वाली 24 ट्रेनों को रद्द किया गया था. आज से सभी ट्रेनों का संचालन सुचारु रूप से दोबारा शुरू कर दिया गया है. ट्रेन रद्द होने की वजह से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को भी परेशानी हुई. यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन निकाला गया था. हरिद्वार स्टेशन पर भी एक्स्ट्रा रिफंड काउंटर बनाए गए थे.

पढ़ें- देहरादून-दिल्ली हाईवे पर यूपी रोडवेज बसों की भिड़ंत, 15 यात्रियों के घायल होने की सूचना

श्रद्धालुओं का कहना है कि ट्रेनों के पुनः संचालन से उनको काफी खुशी हो रही है. हरिद्वार एक धार्मिक नगरी है, यहां पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं. यात्रियों का कहना है कि हरिद्वार आने में उनको काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details