लक्सर:थाना पथरी क्षेत्र के दिनारपुर में कच्ची शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. एक बार फिर वन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिनारपुर डगनी गांव के जंगलों में छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन बरामद किया है.
बता दें कि वन और आबाकारी विभाग की इस संयुक्त छापेमारी में एक बार फिर आरोपी फरार होने में सफल रहे. जिसके बाद आबकारी विभाग ने अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, इस छापेमारी में आबकारी विभाग को डिबरी के जगंलों में 9 ड्रम लहन होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 2200 लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण मिले. वहीं, मौके से प्राप्त लहन को टीम ने नष्ट कर दिया है. जबकि शराब बनाने के उपकरणों को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया.