उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विवाहिता से गैंगरेप के आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा - लक्सर न्यूज

वर्ष 2017 में हुए विवाहिता से हुए सामूहिक गैंगरेप मामले में कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए 20 साल की सजा सुनाई.

गैंगरेप मामला

By

Published : Jul 6, 2019, 5:00 PM IST

लक्सरः दो साल पहले भोगपुर की विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म मामले में अपर जिला जज ने आरोपियों को 20 साल की सजा सुनाई है. इतना ही नहीं कोर्ट द्वारा दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना राशि अदा न करने पर आरोपियों को सात-सात साल की अलग से सजा काटनी होगी.

गैंगरेप के आरोपियों को 20 साल की सजा.

लक्सर अपर जिला न्यायालय के शासकीय अधिवक्ता भूपेश्वर ठकराल ने बताया कि 4 जुलाई 2017 को कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव निवासी एक विवाहिता लक्सर से अपने गांव जा रही थी, लेकिन इसी बीच खानपुर ब्रह्मपुर गांव निवासी राहुल पुत्र पाल्लु और राहुल पुत्र शिव कुमार ने विवाहिता का सुल्तानपुर में अपहरण कर लिया.

इसके बाद दोनों उसे गांव के जंगल में ले गए. जहां पर दोनों ने विवाहिता महिला को जबरदस्ती शराब पिलाई और उसके बाद गैंगरेप किया. इतना ही नहीं दोनों आरोपियों द्वारा विवाहिता को घटना का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. उसके बाद वे उसे बदहवास छोड़कर फरार हो गए थे. वहीं, किसी तरह महिला इस घटनाक्रम के बाद अपने घर पहुंची और इसकी जानकारी अपने पति को दी. महिला ने पति ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. विवाहिता द्वारा दिए गए बयानों व मेडिकल के आधार पर घटना की पुष्टि हुई थी.

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से पहाड़ों पर बढ़ेगी महंगाई, कई चीजों पर पड़ेगा फर्क

इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था. यह मामला लक्सर के अपर जिला जज अंबिका पंत की कोर्ट में चल रहा था. इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को विवाहिता का अपहरण तथा उससे दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया है.

कोर्ट ने आरोपियों को अपहरण के लिए 10 साल कैद व पांच हजार जुर्माना और बलात्कार के मामले में 20 साल कैद व 20 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है. शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि जुर्माना न देने पर उन्हें सात-सात साल की अलग से सजा भुगतनी होगी. उन्होंने बताया कि दोनों को कोर्ट से सीधे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details