उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामी बदमाश, लूट की घटना में वांछित

लक्सर पुलिस ने बिजनौर के जुझैला गांव से 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार है. आरोपी लूट की वारदात में वांछित था.

लक्सर पुलिस
लक्सर पुलिस

By

Published : Dec 14, 2022, 6:16 PM IST

लक्सर: लक्सर कोतवाली पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को बिजनौर के जुझैला गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक उर्फ पंडित है और लूट की घटना में फरार चल रहा था.

बता दें कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लक्सर क्षेत्र के एक स्टोन क्रशर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तब से ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. इस बीच हरिद्वार के एसएसएपी अजय सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया. तब से ही पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी. बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम आरोपी को यूपी के बिजनौर स्थित ग्राम जुझैला से गिरफ्तार किया.

पढ़ें: ड्राइवर ने पुलकित के पिता विनोद आर्य का खोला काला चिट्ठा, कोर्ट में दर्ज कराया बयान

लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर लगातार वांछित चल रहे इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में लूट के आरोपी 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details