उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी, बच्चों के लिए 20 बेड का वॉर्ड तैयार

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रुड़की सिविल अस्पताल ने बच्चों के लिए 20 बेड का कोविड वॉर्ड तैयार कर दिया है. बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित होने वाली है.

covid ward
covid ward

By

Published : Aug 19, 2021, 2:11 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर पर अब लगाम है.कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अभी से तैयारियां की जा रही हैं. इसको देखते हुए रुड़की सिविल अस्पताल ने बच्चों के लिए 20 बेड का कोविड वॉर्ड तैयार कर दिया है. साथ ही सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है.

उत्तराखंड में कोरोना की दो लहर झेलने के बाद शासन-प्रशासन अब तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. अस्पतालों में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां की जा रही हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित होने वाली है. इसके मद्देनजर रुड़की सिविल अस्पताल में पहले से ही बच्चों के लिए 20 बेड का कोविड वार्ड तैयार किया है, जिसको स्थिति के अनुरूप बढ़ाया भी जा सकेगा. सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है.

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी

पढ़ें:मसूरी में बच्चों का इलाज हुआ आसान, उप जिला चिकित्सालय को मिले ये उपकरण

सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉ. संजय कंसल का कहना है कि पांच बेड का आईसीयू बनाया गया है और 20 बेड का कोविड वार्ड बनाया है. अगर आवश्यकता पड़ी तो 20 बेड को बढ़ाकर 40 किया जाएगा. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details