उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: बाणगंगा में नहाते समय बहे 2 युवक, एक की मौत - Banganga

शुक्रवार को छोटी चंदपुरी घाट के निकट बाणगंगा में नहाते हुए अचानक 2 युवक बह गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को सुरक्षित बचा लिया, जबकि एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Laksar
बाणगंगा में नहाते हुए अचानक बहे 2 युवक, एक कि मौत

By

Published : Jul 24, 2020, 10:26 PM IST

लक्सर: शुक्रवार को छोटी चंदपुरी घाट के निकट बाणगंगा में नहाते हुए अचानक 2 युवक बह गए, जिन्हें स्थानीय और पुलिस के कुशल गोताखोरों की सहायता से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. युवकों को मौके पर ही आवश्यक उपचार दिए गए. घाट पर प्राथमिक उपचार मिलने के बाद एक युवक को बचाया जा सका. जबकि, दूसरे युवक को गंभीर स्थिति में लक्सर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि दल्लावाला गांव के पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह द्वारा थाना खानपुर को सूचना दी गई की छोटी चंदपुरी घाट के निकट बाणगंगा में दो युवक बह गए हैं. सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस टीम बचाव-राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों तथा पुलिस के गोताखोरों की सहायता से 3 घंटे की मेहनत के बाद दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला.

पढ़ें-कारगिल युद्ध का इतिहास : भारतीय जवानों ने यूं लिखी जीत की गाथा

वहीं, खानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि दोनों युवकों को मौके पर ही आवश्यक उपचार दिए गए. उपचार के दौरान महकार पुत्र रामानंद निवासी गांव दल्लावाला को बचा लिया गया. जबकि, दूसरा युवक सोनू पुत्र सुनील निवासी गांव दल्लावाला को गंभीर स्थिति में लक्सर अल्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details