लक्सर: लक्सर पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से कुल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब और 500 लीटर लाहन समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है.
40 लीटर कच्ची शराब के साथ 500 लीटर लाहन बरामद:कोतवाली पुलिस को केशव नगर में भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद चौकी प्रभारी बाजार उप निरीक्षक विपिन कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से कच्ची शराब बना रहे रविन्द्र को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही 500 लीटर लाहन और शराब बनाने की भट्टी, गैस सिलेंडर और 2 बड़े ड्रम बरामद किए गए. लाहन को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.