लक्सर:हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में दो प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे आस-पास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों संक्रमितों को हरिद्वार के मेला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है. पूरे गांव को सील कर दिया गया है.
शौकीन और सुमित नाम के दो युवक मुंबई में काम करते हैं. ये दोनों युवक सुल्तानपुर और टीकमपुर गांव में रहते हैं. दोनों 21 मई को मुंबई से घर वापस लौटे थे. इनका 24 मई को स्वास्थ्य परीक्षण कर कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया था. दोनों युवकों की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन दोनों को बीती रात हरिद्वार के मेला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. दोनों के गांव सुल्तानपुर और टीकमपुर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.