रुड़की:शहर की गंगनहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गंगनहर नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम खालिद, मुकीम और अनुज पंडित है. जो रुड़की के ही रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, एक बाइक की चेचिस, एक ई-रिक्शा, आठ अदद बाइक की बैटरी समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है.
बता दें कि रुड़की क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल चोरियों की रोकथाम हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम व नियंत्रण और सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए टीमों का गठन किया गया. वहीं, वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा दो व्यक्तियों को रोका गया, जिनका नाम अनुज पंडित पुत्र अशोक शर्मा व खालिद पुत्र हनीफ बताया गया.
पढ़ें-छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा छात्र, आश्वासन के बाद उतरा नीचे
पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर दोनों गाड़ी के कागजात नहीं दिखा पाए, पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल को गंगनहर क्षेत्र से चोरी करना बताया गया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को कोतवली गंगनहर लाया गया. जहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह मोटरसाइकिल 4 नवंबर की रात को सिंचाई विभाग से चोरी की थी, आरोपियों ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से इस काम को कर रहे हैं.