उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - 19 साल के युवक की मौत

हरिद्वार जिले के लक्सर में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर घर का चिंराग बुझा दिया. यहां सड़क हादसे में 19 साल के जवान लड़के की मौत हो गई. जबकि दूसरा भाई जिसकी उम्र 22 साल है, वो हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 8:12 PM IST

लक्सर:रुड़की रोड पर डोसनी ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार दो युवक सोमवार 10 अप्रैल को सड़क हादसे का शिकार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को तत्काल हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुटक़ाबाद गांव निवासी राजेश का 19 साल का बेटा अभिषेक अपने ममेरे भाई मुकेश (22) के साथ बाइक पर किसी काम से रुड़की जा रहा था, तभी गांव से करीब चार किमी दूर जाते ही डोसनी ओवरब्रिज के ऊपर उनकी बाइक बेकाबू होकर स्लिप कर गई. इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें-ऋषिकेश में 90 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, टाटा सूमो में आंध्र प्रदेश से लाया जा रहा था माल

इस हादसे के बाद ब्रिज पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं एक व्यक्ति ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में अभिषेक व मुकेश को पास के हॉस्पिटल लेकर पहुंची. डॉक्टरों ने अभिषेक को तो मृत घोषित कर दिया और वहीं मयूर को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पढ़ें-Paper Leak Case: 200 से अधिक छात्रों पर प्रतिबंध लगाएगा UKSSSC, एसटीएफ ने आयोग को सौंपी रिपोर्ट

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल का गंभीर हालत में अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पढ़ें-IPL मैच में लगया जा रहा था सट्टा, पुलिस ने घर में छापा मारकर 6 लोगों को किया अरेस्ट, 7.50 लाख बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details