उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में महज एक हजार के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या - roorkee youth murder

रुड़की के मंगलौर में पैसों के लेन-देन में कुछ युवकों में विवाद हो गया था. इस दौरान कुछ युवकों ने 18 वर्षीय जीशान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Youth killed by beating in Roorkee
Youth killed by beating in Roorkee

By

Published : Nov 8, 2021, 10:40 PM IST

रुड़की:हरिद्वार जनपद के रुड़की में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रुड़की के मंगलौर में पैसों के लेनदेन में कुछ युवकों में विवाद हो गया था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

बता दें, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के म्लानपुरा निवासी 18 वर्षीय जीशान के मलकपुरा निवासी एक युवक पर ₹5 हजार रुपये उधार थे, जिसमें से उसने कुछ दिन पहले ₹4 वापस कर दिए थे. बचे हुए एक हजार रुपए लेने जीशान आज मलकपुरा मोहल्ले में गया था, जहां पैसों के लेनदेन को लेकर उसकी आरोपी युवक के साथ कहासुनी हो गई. मामला गाली-गलौज से मारपीट तक पहुंच गया.

पढ़ें- ऑपरेशन क्रैकडाउन: नेपाल बॉर्डर से 40 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

इतने में आरोपी युवक के साथी कुछ और युवक भी आ गए और जीशान की लात घूंसों से पिटाई शुरू कर दी. वहीं, झगड़े के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. आरोपी युवक जीशान को छोड़कर भाग गए. आनन-फानन में स्थानीय लोग और परिजन घायल जीशान को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जीशान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल, हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details