हरिद्वारःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. जिसके चलते देश के कोने-कोने में प्रवासी लोग फंसे हुए हैं. आवाजाही बंद होने से लोग मजबूरन पैदल ही भूखे-प्यासे अपने गंतव्यों की ओर निकले हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार के होटल और धर्मशालाओं में फंसे गुजरात के 170 यात्रियों को जिला प्रशासन ने बसों के जरिए उनके घर भेजा. वहीं, यात्रियों में घर वापस लौटने की खुशी अलग ही दिखाई दी. जबकि, विभिन्न राज्यों के यात्री भी आस लगाए बैठे हैं कि उन्हें भी जल्द उनके घर भेजा जाएगा.
हरिद्वार में अभी भी विभिन्न होटल और धर्मशालाओं में 2300 यात्री फंसे हुए हैं. जिनमें से सबसे ज्यादा 1500 यात्री केवल गुजरात के अलग-अलग जिलों से थे. सभी यात्री 19 मार्च को हरिद्वार पहुंचे थे और अचानक हुए लॉकडाउन के चलते यहां फंस गए. जिन्हें शुक्रवार को बसों के जरिए उनके घर के लिए रवाना किया गया. अपने घर वापस जाने पर यात्रियों ने राज्य सरकार का आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि यहां पर उनकी खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई थी. अब वो घर जा रहे हैं.