उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, 17 गैस सिलेंडर जब्त

लक्सर के 24 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 17 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए.

haridwar laksar raids at shops news
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी.

By

Published : Nov 11, 2020, 12:10 PM IST

लक्सर:व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया. प्रतिष्ठानों पर बारीकी से जांच की गई. खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ममता गवाडी ने बताया कि तहसील लक्सर के नगर क्षेत्र स्थित 24 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से छापेमारी की गई. इस दौरान 17 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं.

बता दें कि हरिद्वार जनपद के मंगलौर में पूर्व में मिठाई की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण हादसा हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत के साथ कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. यह घटना पूरे हरिद्वार जनपद में बहुत बड़ी और दिल दहला देने वाली घटना थी. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जिले के आला अधिकारी पहुंचे थे. वहीं इस घटना के बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी द्वारा पूरे जिले में सभी जगह व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर स्थानीय प्रशासन को जांच के आदेश दिए गए थे.

यह भी पढे़ं-पावनी ने शौक को बनाया कमाई का जरिया, घर पर बना रही हैं चॉकलेट

उसी क्रम में लक्सर की खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ममता गवाडी ने अपनी टीम के साथ लक्सर में ताबड़तोड़ छापेमारी की. वहीं उप जिला अधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि इनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है और दुकानों के खिलाफ वहीं से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details