उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूरत से हरिद्वार पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस से 167 यात्री लापता, डीएम बोले- होगा मुकदमा - corona lockdown

हरिद्वार पहुंची स्पेशल ट्रेन से 167 यात्रियों के लापता होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जांच के बाद चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

police
हरिद्वार

By

Published : May 14, 2020, 4:14 PM IST

Updated : May 14, 2020, 6:30 PM IST

हरिद्वार:कोरोना लॉकडाउन के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदेश के हजारों लोग फंसे हुए हैं. कुछ लोग राहत केंद्रों में हैं तो कुछ अपने कमरों में बंद हैं. सरकार द्वारा लगातार रेल और बसों के माध्यम से लोगों को घर वापस लाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच गुजरात के सूरत से हरिद्वार पहुंची स्पेशल ट्रेन से 167 यात्रियों के लापता होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जांच के बाद चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है.

सूरत से हरिद्वार पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस से 167 यात्री लापता.

बता दें कि, 12 मई को सूरत से स्पेशल ट्रेन हरिद्वार के लिए चली थी. इस ट्रेन में 1340 लोग सवार थे. इन लोगों की एक सूची भी हरिद्वार प्रशासन को सूरत प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई थी. मगर जब यह स्पेशल ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची तो इसमें हरिद्वार पहुंचे यात्रियों की प्रशासन द्वारा गिनती की गई. इस दौरान गिनती करने पर कुल 1173 लोग ही हरिद्वार पहुंचे थे. इसमें से 167 लोग लापता थे. जिसके बाद हरिद्वार प्रशासन में हड़कंप मच गया, अब इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें:पीएम केयर्स फंड ने कोरोना से लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपये किए जारी

जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि 12 मई को स्पेशल ट्रेन सूरत से हरिद्वार पहुंची थी. इस ट्रेन में कुल 1340 लोग सवार थे. मगर इनमें से 1173 लोग ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतरे हैं. 167 लोग कहां गए यह जांच का विषय है.

इस मामले में प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है. वहीं, सूरत प्रशासन से भी इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह 167 लोग ट्रेन पर सवार हुए थे या नहीं, अगर यह लोग सूरत से ट्रेन पर सवार हुए थे और रास्ते में कहीं लापता हो गए हैं तो इस मामले में प्रशासन इन लोगों को चिन्हित करेगा.

इन लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. प्रशासन द्वारा हरिद्वार में आने वाले प्रवासियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की व्यवस्था की गई है. इसके बाद सभी लोगों को घर भेज दिया जाता है. अगर यह लोग जानबूझकर लापता हुए हैं तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 14, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details