उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटा से ऋषिकेश पहुंचे 162 छात्र, चेकअप के बाद घरों के लिए रवाना

लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे गढ़वाल मंडल के 162 छात्र आज ऋषिकेश पहुंचे. जिसके बाद सभी छात्रों का मेडिकल चेकअप कर उनको घरों के लिए रवाना किया गया.

uttarakhand students
कोटा से ऋषिकेश पहुंचे उत्तराखंड के 162 छात्र.

By

Published : Apr 20, 2020, 7:08 PM IST

ऋषिकेश: राजस्थान में रहकर पढ़ाई कर रहे उत्तराखंड के 162 छात्र आज लॉकडाउन के बीच ऋषिकेश पहुंचे. गढ़वाल मडल के सभी 162 छात्रों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 6 बसें यूपी के मथुरा से होते हुए ऋषिकेश पहुंची.

राजस्थान के कोटा में पढ़ाई कर रहे इन छात्रों को ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज में लाया गया. जिसके बाद सभी 162 छात्रों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल चेकअप किया. वहीं, प्रशासन की तरफ से जिलेवार सूचीबद्ध कर सभी छात्रों को घरों के लिए रवाना किया गया.

कोटा से ऋषिकेश पहुंचे छात्र.

पढ़ें:AIIMS में बदरीनाथ धाम के रावल की स्क्रीनिंग, 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन

ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज में प्रशासन की तरफ से सभी छात्रों के खाने-पीने की व्यवस्था की गई. वहीं, लॉकडाउन में फंसे रहने के बाद घर जाने की खुशी भी छात्रों के चेहरे पर साफ देखी गई. छात्रों ने लॉकडाउन के बीच उनके घर जाने का इंतजाम करने पर सरकार का आभार जताया.

देहरादून एडीएम वीएस बुदियाल ने बताया कि राजस्थान से 162 छात्र आज ऋषिकेश पहुंचे. जिसके बाद सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके घर भेजा जा रहा है. साथ ही वाहन चालकों और परिचालकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां पर किसी भी छात्र को क्वारंटाइन नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details