उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की 15वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, CM त्रिवेंद्र ने की शिरकत - कुभ मेला

हरिद्वार में ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई. ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी ने जयराम आश्रम की स्थापना की थी. इसी के जरिए देशभर में कई गरीब बच्चों के लिए स्कूल और कॉलेज भी बनवाए. जिससे गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके.

death anniversary brahmalin devendra swaroop brahmachari

By

Published : Sep 8, 2019, 5:15 PM IST

हरिद्वारः ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की 15वीं पुण्यतिथि के मौके पर जयराम आश्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में शिरकत कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान काफी संख्या में संत समाज और स्थानीय लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में ब्रह्मलीन संत के द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया.

ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की 15वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि.

बता दें कि, ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी ने जयराम आश्रम की स्थापना की थी. इसी के जरिए देशभर में कई गरीब बच्चों के लिए स्कूल और कॉलेज भी बनवाए. जिससे गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. साथ ही वे महिलाओं के उत्थान और उन्हें सशक्त बनाने के लिए आगे आए थे. इसी कड़ी में रविवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

ये भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले प्रकाश जावड़ेकर, विकास कार्यों से जुड़े मामलों पर की बातचीत

जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी का कहना है कि ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की पुण्य तिथि पर उनके द्वारा किए कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया. संस्कृत भाषा के साथ ही देश में संस्कार को बढ़ावा देने के लिए उनके संकल्प को दोहराया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आए आपदा को देखते हुए आश्रम की ओर से सवा लाख रुपये मुख्यमंत्री कोष में जमा कराए गए हैं.

वहीं, आगामी 2021 में होने वाले कुंभ मेले को लेकर कहा कि शहर में सड़कों की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. सड़कों की चौड़ाई को बढ़ाने की जरुरत है. साथ ही कहा कि निर्माणधीन पुलों का कार्य जल्द पूरा होना चाहिए. जिससे मेले के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा को बढ़ाने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. संस्कृत भाषा एक रोजगार परक विषय भी है. इसे रोजगार से जोड़ना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details