रुड़कीः पिरान कलियर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां 15 वर्षीय किशोरी ने अपने पिता पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी सौतेला पिता है.
जानकारी के मुताबिक, पिरान कलियर थाना क्षेत्र की निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी की मां ने कलियर निवासी एक व्यक्ति से शादी की थी. किशोरी की मां बीते तीन महीने से लापता है. वहीं अब किशोरी ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें किशोरी ने बताया है कि उसका सौतेला पिता पिछले 3 महीने से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था.
ये भी पढ़ेंःनाबालिग छात्रा से गैंगरेप मामला, लक्सर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
आज उसका पिता किशोरी को घर में बंद कर कहीं चला गया, जब किशोरी ने देखा कि वो घर में अकेली है तो उसने शोर मचा दिया. शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां आ गए तो किशोरी ने उन्हें आपबीती बताई. वहीं पड़ोसियों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को उसके घर से बाहर निकाला और थाने लेकर गई. थाने में जाकर किशोरी ने अपने पिता के खिलाफ तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंःरुड़की में छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, बच्ची की मां को जान से मारने की धमकी
वहीं, इस पूरे मामले में पिरान कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है.