हरिद्वार:साल 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए शहर के 15 चौराहों का हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कुंभ मेले के तहत सौंदर्यीकरण कराएगा. इसको लेकर विकास प्राधिकरण के सचिव और अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने इन चौराहों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर देखा कि किस तरह से सौंदर्यीकरण कर चौराहों को भव्य रूप दिया जा सकता है.
महाकुंभ 2021: श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे ये 15 चौराहे - Preparations for kumbh haridwar
साल 2021 में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए मेला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसी के तहत प्रशासन शहर के 15 चौराहों को श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने में जुट गया है.
बता दें कि, अगले साल 2021 में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए मेला प्रशासन अस्थायी तैयारियों में जुट गया है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन लगातार प्रयासों में जुटा हुआ है. इसी को लेकर शहर के 15 चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. विकास प्राधिकरण के सचिव और अपर मेलाधिकारी ने चंद्राचार्य चौक समेत विभिन्न चौराहों का निरीक्षण कर टीम से तकनीकी जानकारी ली और चौराहों को आकर्षक रूप देने की योजना बनाई.
पढ़ें-देहरादून: कोविड वैक्सीन सेल को लेकर मुख्य सचिव के कड़े निर्देश
हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव और अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने बताया कि 2021 में होने वाले कुंभ मेले के लिए हरिद्वार के 15 चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाना है. जिसके तहत उन्होंने चौराहों का निरीक्षण किया और तकनीकी टीम से सलाह ली, कि किस तरह इन चौराहों को और बेहतर रूप दिया जा सकता है. 2021 महाकुंभ में इन चौराहों को लाइटिंग के माध्यम से सजाया जाएगा, जोकि श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.