हरिद्वार:2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर मेला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. इसके लिए हरिद्वार शहर के 15 चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाना है. हरिद्वार-रुड़की प्राधिकरण कुंभ मेले के तहत इसके सभी काम करवाएगा. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि हरिद्वार के 15 चौराहों का सौन्दर्यीकरण किया जाना है. जिसका कार्य कुंभ मेले से पहले कर लिया जाएगा. इन चौराहों को अलग रूप देने के साथ ही इन पर लाइटिंग आदि की व्यवस्था की जाएगी.
कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि जिन चौक-चौराहों पर अधिक स्पेस है वहां पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा. जिसके लिए इन चौराहों का निरीक्षण कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चंद्राचार्य चौक समेत विभिन्न चौराहों को आकर्षक रूप देने की योजना बनाई गई है. जिसका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा.