उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी सोते रह गए और 14 मरीज हो गए फरार

उत्तराखंड के रुड़की में सोमवार सुबह एक नशा मुक्ति केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां से 14 मरीज फरार हो गए. बताया जा रहा है कि नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी सो रहे थे, तभी मौका देखकर 14 मरीज फरार हो गए.

नशा मुक्ति केंद्र
नशा मुक्ति केंद्र

By

Published : Apr 10, 2023, 10:19 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 10:53 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में नशा मुक्ति केंद्र से 14 मरीजों के फरार होने का मामला सामने आया है. घटना उस समय हुई जब कुछ मरीज रोजा रखने के लिए सहरी खाने के लिए उठे थे. मरीजों के लापता होने से प्रबंधन में हड़कंप मच गया. सभी मरीजों के अपने घर आने की जानकारी के बाद प्रबंधन ने राहत की सांस ली.

रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के हरिद्वार-दिल्ली रोड पर बेलड़ा गांव के पास एक नशा मुक्ति केंद्र है. नशा मुक्ति केंद्र में करीब 14 लोगों का नशे की लत छुड़ाने के लिए इलाज चल रहा था. इनमें कुछ मरीजों ने रोजा भी रखा था. रोजा रखने वाले मरीज सुबह चार बजे उठ जाते थे, इनके साथ अन्य मरीज भी उठ जाते थे. नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी रोजेदारा मरीजों के लिए सहरी का प्रबंध करते थे. पिछले कुछ समय से यह सिलसिला चल रहा था, जिसके चलते कर्मचारी इन मरीजों की तरफ से निश्चित हो गये थे और इनकी निगरानी भी कम कर दी थी. रोज की तरह सुबह चार बजे मरीज सहरी के लिए उठ गए, जबकि सभी कर्मचारी सोते रहे, इसका फायदा उठाते हुए सभी मरीज नशा मुक्ति केंद्र से भाग निकले.
पढ़ें-ऋषिकेश में 90 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, टाटा सूमो में आंध्र प्रदेश से लाया जा रहा था माल

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब छह बजे जब कर्मचारी सो कर उठे तो सभी मरीजों को गायब देख इनके होश उड़ गए, आनन-फानन में इनकी तलाश की गई. दोपहर के समय जब परिजनों से संपर्क साधा तो पता चला कि सभी मरीज अपने-अपने घर चले गए हैं. इसके बाद नशा मुक्ति केंद्र के प्रबंधन ने राहत की सांस ली. इस बावत सिविल लाइन कोतवाली के उप निरीक्षक बारु सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस को मरीजों के फरार होने की कोई सूचना नहीं दी गई है.

Last Updated : Apr 10, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details