रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन गांव में रुड़की से पुरकाजी जा रही मिनी बस का अचानक टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से 14 यात्री घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, तीन यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जिसमें एक बच्ची भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि रुड़की से सवारी लेकर मिनी बस पुरकाजी के लिए निकली थी. जैसे ही मिनी बस नारसन के पास पहुंची तो अचानक उसका एक टायर फट गया और मिनी बस पलट गई. वहीं, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकला और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.