उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्री गंगा सभा चुनावः 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला पेटी में बंद, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

गंगा सभा हरिद्वार के चुनाव हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रहते हैं, क्योंकि गंगा सभा हरिद्वार की बड़ी संस्थाओं में एक है.

गंगा सभा चुनाव

By

Published : Mar 24, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Mar 24, 2019, 6:17 PM IST


हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार की सबसे बड़ी संस्था श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड के चुनाव प्रक्रिया रविवार को ज्वालापुर स्थित मालवीय धाम में संपन्न हो गई. श्री गंगा सभा के त्रिवार्षिक चुनाव में 730 मतदाताओं में से 690 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 9 बजे से शुरू हुई चुनाव की प्रक्रिया शाम 3 बजे तक चली.

गंगा सभा हरिद्वार के चुनाव हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रहते हैं, क्योंकि गंगा सभा हरिद्वार की बड़ी संस्थाओं में एक है. चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने मतदान क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है.

इस प्रक्रिया में तीर्थ परोहित समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस बार श्री गंगा सभा का चुनाव पिछले चुनाव के मुकाबले कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इस बार चुने जाने वाले अध्यक्ष, महामंत्री और सभापति के नेतृत्व में ही आगामी हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ का आयोजन होगा. इसी को देखते हुए इस बार देखा गया है कि तीर्थ पुरोहित भी बंटे नजर आ रहे हैं. अध्यक्ष पद पर चार, महामंत्री पद पर 6 और सभापति पद पर 4 प्रत्याशी मैदान में हैं.

गंगा सभा चुनाव में सभी गुट अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रयास कर रहे हैं. गंगा सभा के अध्यक्ष व महामंत्री पद काफी मायने रखते हैं, क्योंकि देश-विदेश में विख्यात एक ऐसी संस्था है जो हर की पैड़ी की देख-रेख का पूरा जिम्मा संभालती है.

गंगा सभा चुनाव में इस बार 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.

इस पद के लिए तीर्थ पुरोहित समाज में काफी मारामारी भी देखने को मिलती है. हर कोई इस पद पर आसीन होना चाहता है. इसी को लेकर तीर्थ पुरोहितों में आपसी मतभेद भी जगजाहिर हो जाते हैं. अब देखना होगा कि इस चुनाव में कौन बाजी मारता है और किसको हार का सामना करना पड़ता है. यह शाम तक सामने आ जाएगा.

Last Updated : Mar 24, 2019, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details