उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में बीजेपी को बड़ा झटका, 14 पार्षदों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, विकास नहीं होने थे नाराज - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार जिले के रुड़की नगर निगम में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के 14 पार्षदों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को ये बड़ा नुकसान है.

Roorkee
रुड़की में बीजेपी को बड़ा झटका

By

Published : Jan 10, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 7:23 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान होते ही हरिद्वार जिले के रुड़की नगर निगम क्षेत्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां बीजेपी के 29 में 14 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बागी पार्षदों ने प्रेस कॉन्फेंस कर खुद ये जानकारी दी.

इस्तीफा देने वाले पार्षदों ने बताया कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य नही कराए जा रहे है, जो प्रस्ताव उन्होंने बोर्ड बैठक में रखे थे, उन्हें कुछ बीजेपी के पार्षदों ने कांग्रेस और बीएसपी के पार्षदों के साथ मिलकर गिरा दिए, जिससे क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हुआ है. इसी बात से नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है. बीजेपी के सभी 14 पार्षदों ने पार्टी के जिलाध्यक्ष को सामुहिक त्यागपत्र सौंपा हैं.

रुड़की में बीजेपी को बड़ा झटका

पढ़ें-रुड़की नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा, मेयर पर पार्षदों ने लगाया आरोप

बता दें कि नगर निगम रुड़की की बोर्ड बैठक में दो दिनों पहले काफी हंगामा हुआ था. इस्तीफा देने वाला पार्षदों को कहना है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता के प्रति उनकी जवाबदेही है, लेकिन वे अपने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करा पाए. इसीलिए उन्होंने बीजेपी से सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वाले पार्षद डॉ नवनीत शर्मा, सचिन चौधरी, अंकित चौधरी, राजेश देवी, पूनम प्रधान, मंजू भारती, विनीता रावत, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, संजीव राय टोनी, अनूप राणा, शक्ति राणा, सपना धारीवाल, देवकी जोशी और राजेश्वरी कश्यप शामिल है. सभी ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दे दिया.

Last Updated : Jan 10, 2022, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details