उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिकॉर्ड तोड़ः हरिद्वार में शुक्रवार को मिले 1363 कोरोना संक्रमित, 4 लोगों की मौत - हरिद्वार में कोरोना संक्रमण बढ़ा

हरिद्वार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने में लगी है. शुक्रवार को हरिद्वार में 1363 नए केस मिले, जबकि 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. जिले में 2521 कोरोना का एक्टिव केस हैं.

HARIDWAR
हरिद्वार

By

Published : Apr 23, 2021, 10:52 PM IST

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में कोरोना मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना 1363 नए केस मिले. जबकि 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई.

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर 29,777 लोगों का कोविड सैंपल लिए थे. जिले में अबतक कुल 11 लाख 32 हजार 717 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख 83 हजार 374 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसमें 24 हजार 532 लोग पॉजिटिव आए हैं. जबकि 38 हजार 670 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ेंःराजधानी में अब रोज 10 हजार से ज्यादा होंगे RT-PCR टेस्ट, दो दिन रहेगा कर्फ्यू

कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए मेला व जिला अस्पताल में भी कुल 8 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव आने से स्टाफ में हड़कंप मचा है. सीएमओ ने 2 दिन के लिए जिला चिकित्सालय को बंद करने का आदेश दिया है. कोरोना संक्रमितों की संख्ता बढ़ने के साथ जिले में तेजी से एक्टिव केस की संख्या बढ़ने लगी है. शुक्रवार तक जिले में 2521 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. जिले में पॉजिटिव केस का आंकड़ा भी रोजाना बढ़ रहा है. जिले में अबतक कुल 24 हजार 530 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं.

हरिद्वार में सभी कार्यालयों को सेनिटाइज करने का काम शुरू

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने तीन दिन तक सभी सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है. 23, 24 और 25 अप्रैल तक सभी कार्यालय बंद रहेंगे. तीन दिनों तक सभी कार्यालयों को सेनिटाइज कराया जाएगा. हरिद्वार में सभी कार्यालयों को सेनिटाइज करने का काम शुरू हो गया है. हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय को पूरी तरह से सेनिटाइज करा दिया गया है. हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड सरकार चाहती है कि राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों और सभी निवासी सुरक्षित रहें यही सोचकर तीन दिन तक सभी कार्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ही सभी कार्यालयों को बारीकी से सेनिटाइज कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details