उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सकुशल संपन्न हुआ कार्तिक पूर्णिमा स्नान, 13.90 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी - kartik purnima bath in haridwar

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का पुण्य अर्जित करने के लिए देश भर से लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब धर्मनगरी हरिद्वार में उमड़ा. शास्त्रों व ज्योतिष में कार्तिक पूर्णिमा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है.

Kartik purnima holly bath
सकुशल संपन्न हुआ कार्तिक पूर्णिमा स्नान

By

Published : Nov 19, 2021, 7:29 PM IST

हरिद्वार:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज कार्तिक पूर्णिमा स्नान सकुशल संपन्न हो गया. देश भर से आए 13 लाख 90 श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया. कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले वर्ष के अंतिम लक्खी स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 9 जोन एवं सेक्टर में बांटा था.

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का पुण्य अर्जित करने के लिए देश भर से लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब धर्मनगरी हरिद्वार में उमड़ा. शास्त्रों व ज्योतिष में कार्तिक पूर्णिमा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सुख समृद्धि आती है. इससे पापों से मुक्ति मिलती है. भारी ठण्ड के बावजूद ब्रह्म मुहूर्त में सवेरे चार बजे से ही लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए हरकी पैड़ी व दूसरे घाटों पर पहुंचे. गंगा में स्नान व सूर्य को अर्घ्य देकर पुण्य लाभ अर्जित किया. स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा.

सकुशल संपन्न हुआ कार्तिक पूर्णिमा स्नान

पढ़ें-सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान : पीएम मोदी

स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने से व्यापारियों के चेहरे खिले दिखाई दिये. 2020 में कोरोना के चलते लाॅकडाउन के बाद 2021 में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखों की भीड़ हरिद्वार पहुंची. लाखों श्रद्धालुओं के आने से बाजारों में खूब चहल पहल रही. स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं के खरीदारी करने से व्यापारियों को काफी लाभ भी हुआ है.

पढ़ें-कृषि कानून की वापसी पर बोले हरीश रावत, सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में करीब डेढ़ हजार पुलिस बल की तैनाती की गई थी. यातायात संचालन व जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details