उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रमिक एक्सप्रेस से 1206 प्रवासी पहुंचे हरिद्वार, थर्मल स्क्रीनिंग करवाने के बाद भेजा जाएगा आगे

आज महाराष्ट्र के पुणे शहर से करीब 1206 प्रवासी उत्तराखंड के हरिद्वार लाए गए हैं, जिनमें से 700 प्रवासी हरिद्वार के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है, कि पुलिस प्रशासन द्वारा सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग और शारीरिक जांच कराने के बाद ही उन्हें घर पहुंचाया जाएगा.

haridwar
हरिद्वार पहुंचे प्रवासी

By

Published : May 12, 2020, 8:00 PM IST

हरिद्वार:महाराष्ट्र के पुणे शहर से लगभग 1,206 प्रवासी श्रमिक एक्सप्रेस से आज दोपहर 3 बजे हरिद्वार पहुंचे. बताया जा रहा है, कि इन प्रवासी मजदूरों में 700 मजदूर हरिद्वार के ही रहने वाले हैं. प्रवासियों के यहां पहुंचने के बाद सभी की स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद सभी प्रवासियों को उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया गया. वहीं, हरिद्वार में रहने वाले प्रवासियों को प्रशासन ने जांच के लिए रोका है.

हरिद्वार पहुंचे प्रवासियों का कहना है, कि उन्हें अपने प्रदेश पहुंचकर काफी खुशी हो रही है. लोगों ने बताया, कि केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन लागू करने के बाद उन्हें पुणे में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इस दौरान लोगों ने राज्य सरकार का आभार जताया. साथ ही कहा, कि हमें यहां तक पहुंचने पर किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई.

हरिद्वार पहुंचे प्रवासी

ये भी पढ़ें: दूसरे देशों के मुकाबले काफी बेहतर है भारत की स्थिति

वहीं, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है, कि यह उत्तराखंड के प्रवासियों को लाने वाली पहली ट्रेन है. लगभग 1206 प्रवासी आज हरिद्वार पहुंचे हैं. इन लोगों में जो लोग हरिद्वार के हैं, उनकी पहले थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच करवाई जाएगी. उसके बाद सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा जो लोग कुमाऊं और गढ़वाल के रहने वाले हैं, उनको उनके गृह जनपद भेजने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details