हरिद्वार:महाराष्ट्र के पुणे शहर से लगभग 1,206 प्रवासी श्रमिक एक्सप्रेस से आज दोपहर 3 बजे हरिद्वार पहुंचे. बताया जा रहा है, कि इन प्रवासी मजदूरों में 700 मजदूर हरिद्वार के ही रहने वाले हैं. प्रवासियों के यहां पहुंचने के बाद सभी की स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद सभी प्रवासियों को उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया गया. वहीं, हरिद्वार में रहने वाले प्रवासियों को प्रशासन ने जांच के लिए रोका है.
हरिद्वार पहुंचे प्रवासियों का कहना है, कि उन्हें अपने प्रदेश पहुंचकर काफी खुशी हो रही है. लोगों ने बताया, कि केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन लागू करने के बाद उन्हें पुणे में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इस दौरान लोगों ने राज्य सरकार का आभार जताया. साथ ही कहा, कि हमें यहां तक पहुंचने पर किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई.