रुड़कीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए मतदान जारी है. मतदान के प्रति मतदाताओं में खासा जोश दिख रहा है. बात करें शिक्षानगरी रुड़की की तो यहां युवा हों या बुजुर्ग सभी में मतदान करने को लेकर भारी उत्साह है. सुबह से ही लोगों की भीड़ पोलिंग बूथों में जमा है. युवाओं से लेकर बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. रुड़की में 120 साल की बुजुर्ग महिला मरियम ने वोट डाला है.वहीं राजपुर विधानसभा सीट पर 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमला गेरा और रायपुर विधानसभा सीट के केशरवाला बूथ 100 पर वर्षीय कमला देवी में मतदान के लिए जोश देखने लायक था.
रुड़की की रामपुर गांव निवासी 120 वर्षीय बुजुर्ग मरियम ने भी लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया और मतदान किया. हालांकि, बुजुर्ग महिला मरियम चलने-फिरने में असमर्थ है. इस कारण उनके पोते गोद में उठाकर उन्हें पोलिंग बूथ तक लाए.
रुड़की में 120 साल की मरियम ने किया मतदान ये भी पढ़ेंःUttarakhand Election Voting: सीएम धामी-निशंक और सतपाल महाराज ने डाला वोट
वृद्ध महिला का कहना है कि वह एक विकास करने वाला प्रत्याशी चाहती हैं. पिछले कई सालों से देश में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है. उनको प्रदेश में ऐसी सरकार चाहिए जो बेरोजगारी और महंगाई पर अंकुश लगा सके.
100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया मतदान: लोकतंत्र के महापर्व में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. जहां कई युवाओं ने पहली बार अपने मतदान का प्रयोग किया तो वहीं 100 साल की बुजुर्ग महिला कमला देवी मतदान करने के लिए उत्साहित दिखाई दीं. कमला देवी के पोते योगेश राणा ने बताया कि दादी ने इस उम्र में भी मतदान की इच्छा जताई और उनकी दादी देश के लिए मतदान करेंगी. वहीं कमला देवी ने रायपुर विधानसभा के केशरवाला बूथ पर वोट डाला.
दून में 100 साल की कमला देवी ने डाला वोट 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमला गेरा में खासा उत्साह:वहीं देहरादून के राजपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. इस बीच सुभाष रोड की रहने वाली 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमला गेरा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत के नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वह अपनी सरकार निष्पक्ष रूप से चुने. उन्होंने कहा कि सभी नागरिक इस लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी करें. कमला गेरा ने एकता का संदेश देते हुए कहा कि भारत एक महान देश है और हम सबको साथ मिलकर भारत को और सशक्त बनाना है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड चुनाव की यादगार तस्वीरें: कोई व्हीलचेयर पर तो कोई लाठी के सहारे पहुंचा वोट डालने
फूलों से सजा मतदान केंद्र, चाय-नाश्ते का भी इंतजामः लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव आयोग की इस पहल का हर कोई कायल हो रहा है. अपने मत का इस्तेमाल करने आए मतदाता भी फूले नहीं समा रहे है. रुड़की के सखी पोलिंग बूथ को फूलों से सजा रखा है. साथ ही मतदाताओं के लिए चाय नाश्ते का इंतेजाम भी कर रखा है. लोगों का कहना है कि चुनाव आयोग की ये पहल सराहनीय है. इससे मतदान के प्रति जागरूकता तो होगी ही साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व का जश्न भी मनाया जाएगा,.