ऋषिकेश: अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का छठा दिन भी योग के नाम रहा. इस मौके पर गढ़वाल मण्डल विकास निगम और उत्तराखण्ड पर्यटन परिषद के संयुक्त तत्वाधान में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से योग साधकों ने कई योगासन करके पुराने रिकार्ड को ब्रेक किया. GMVM की निदेशक ज्योति नीरज खैरवाल की उपस्थिति में योग साधकों ने यह कारनामा कर दिखाया है.
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में साधकों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए वीरभद्र आसन किया. इससे पहले 369 लोगों द्वारा 3 मिनट में यह आसन पूरा करने का रिकार्ड दर्ज है. इसी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तीर्थनगरी में 897 योग साधकों ने3 मिनट 30 सेकेंड में वीरभद्र आसन पूरा करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही राज कपोत आसन 1 मिनट के बजाय 1 मिनट 30 सेकेंड में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे सभी प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक पूरा कर लिया.
इसके साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए योग साधकों को वीरभद्र आसन, सेतुबंद सहित मरमीत पॉज आसन का पूर्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिये आयोजन समिति ने पहल शुरू की थी. इस सम्बंध में पूर्व साक्ष्यों को बारीकी से निरीक्षण कर व रिकॉर्ड तोड़ने सहित परिणाम की जानकारी अब गिनीज बुक रिकॉर्ड के अधिकारियों द्वारा सूचना प्राप्त होने पर दी जाएगी. इस मौके पर टीम में सभी योग साधकों सहित एनसीसी कैडेट, पुलिस टीम सहित निगम कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया.
वहीं, वीरभद्र आसन जो पूर्व में 369 योग साधकों के द्वारा एक साथ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है, उस आसन को इस बार 897 योग साधकों ने एक साथ 2 राउण्ड में पूरा करने में सफलता की है. साथ ही सेतुबंदआसन जो पूर्व में 2000 योग साधकों का विश्व रिकॉर्ड है. उसे तीसरा और अंतिम आसन राज कपोत को पूर्व में 285 योग साधकों ने एक साथ पूर्ण किया था, जबकि निगम की ओर से लगभग 761 प्रतिभागियों ने शामिल होकर अपना जौहर दिखाया है.
जबकि, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से मिले निर्देशानुसार, अभ्यास के बाद 1200 योग साधकों से 897 योग साधकों को योग्य मानते हुए पहले राउंड के लिये रजिस्टर्ड किया गया. इसके साथ ही गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड की 3 राउंड में चलने वाली प्रतियोगिता में योग साधकों ने ये कारनामा कर दिखाया. इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की 5 सदस्यीय टीम के अलावा भारी पुलिस बल तैनात रहा.