रुड़की: हाईवे पर किशनपुर गांव के समीप एक स्कूल और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई. वहीं, इस दौरान पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार भी स्कूल बस से जा टकराई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि इस हादस में स्कूल बस और कार चालक समेत करीब 12 बच्चे घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, बस और कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर बाद एक स्कूल बस किशनपुर गांव के पास फ्लाईओवर पर चढ़ते हुए रोडवेज बस से टकरा गई. वहीं, इस दौरान पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार की भी स्कूल बस से टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब 12 बच्चों समेत कार और बस चालक भी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.