उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: मेडिकल जांच के बाद घर भेजे गये 1174 प्रवासी - हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड प्रवासी

हरिद्वार में दो स्पेशल ट्रेनों के जरिए उत्तराखंड के 1174 प्रवासियों को लाया गया. जिसके बाद प्रशासन की तरफ से मेडिकल चेकिंग के बाद लोगों को घरों के लिये रवाना किया गया. वहीं, उत्तर प्रदेश के आठ लोगों को राहत शिविर में रखा गया है.

people return in haridwar
हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड प्रवासियों को घरों के लिये किया गया रवाना.

By

Published : May 13, 2020, 7:44 PM IST

हरिद्वार: प्रदेश सरकार के निर्देश पर अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को लाने का काम किया जा रहा है. हरिद्वार में बीते मंगलवार को पुणे और अहमदाबाद के सूरत से स्पेशल ट्रेनों के जरिए उत्तराखंड प्रवासियों को लाया गया.

हरिद्वार में स्पेशल ट्रेन के जरिए 12 मई को 1174 प्रवासियों को लाया गया था. जिनमें से 787 लोग गढ़वाल मंडल और 379 लोग कुमाऊं मंडल के रहने वाले हैं. प्रशासन की तरफ से आज इन लोगों को उनके घरों के लिये रवाना किया गया. वहीं, ट्रेन के जरिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के आठ लोगों को राहत शिवर में रखा गया है.

हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड प्रवासियों को घरों के लिये किया गया रवाना.

पढ़ें:इस किसान का कारनामा सुनकर दंग रह जाएंगे आप, बाइक से जोत लिया पूरा खेत

एसडीएम कुसुम चौहान ने कहा कि सूरत से आई ट्रेन में 1174 प्रवासियों को लाया गया है. जिसके बाद कुमाऊं मंडल के 379 प्रवासियों को बीती रात को उनके घरों के लिये रवाना किया गया था. वहीं, आज गढ़वाल मंडल के 470 यात्रियों को 17 बसों के जरिए घर भेजा गया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से सभी लोगों को घर भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

बीते मंगलवार उत्तराखंड के प्रवासियों को दो स्पेशल ट्रेनों के जरिए हरिद्वार लाया गया. लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे लोगों ने घर वापसी को लेकर राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details