लक्सर:कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के हॉस्टल में 11 छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी छात्राओं को 108 सेवा के जरिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से लड़कियों की तबीयत खराब हुई है.
मामला लक्सर के खानपुर विकासखंड स्थित केजीबीवी (कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय) का है. जहां हॉस्टल में रह रही 11 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद हॉस्टल की अनु सेविका रेणु देवी ने इसकी जानकारी वार्डन राशि शर्मा को दी. जिसके बाद सभी छात्राओं को लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.