उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: लावारिस हालत में मिला मासूम, परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस - रुड़की रेलवे स्टेशन

रुड़की रेलवे स्टेशन पर 10 साल का बच्चा लावारिस हालत मिला. बच्चा अपना नाम व पता नहीं बता पा रहा है. पुलिस ने बच्चे शिनाख्त के लिए मीडिया और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

roorkee
roorkee

By

Published : Jan 2, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 11:37 PM IST

रुड़की:गंगनहर कोतवाली पुलिस को रेलवे स्टेशन परिसर में 10 साल का बच्चा लावारिस हालत में मिला है. बच्चा अपना नाम, घर का पता व माता-पिता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे पा रहा है. इस संबंध में गंगनहर पुलिस ने मीडिया व सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.

प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक 10 साल का बच्चा रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में घूम रहा है. बच्चा अपना नाम व पता बता पाने में असमर्थ है. इस सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजेश साहनी तुरंत पुलिस फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और बच्चे से उसकी जानकारी जुटाने का प्रयास किया. मगर, बच्चा अपने परिजनों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे पाया.

पढ़ें- DEHRADUN ZOO में खुला जहरीले सांपों का दरवाजा, अब हो सकेंगे दीदार

फिलहाल, अभी बच्चा पुलिस के कब्जे में है. पुलिस ने बच्चे की शिनाख्त के लिए मीडिया और सोशल मीडिया का सहारा लिया है. बच्चे की उम्र 10 साल, कद 3 फुट है और रंग गेहुंआ है. बच्चे ने काले रंग का लोवर और हरे रंग की प्रिंटेड जर्सी पहनी है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details