लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां डंपर की चपेट में आने से 10 साल के लड़के की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र अपनी बहन और 10 साल के भांजे विवेक के साथ बाइक पर गांव हरसी वाला से दल्ला वाला जा रहे थे. भूपेंद्र जैसे ही लक्सर फ्लाइओवर पर पहुंचे तो उनकी बाइक डंपर से टकरा गई और 10 साल का मासूम विवेक सड़क पर गिर गया, जिसे डंपर ने रौंद दिया. इस हादसे में विवेक की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-रुड़की की गंग नहर में डूबा नागालैंड का 11वीं का छात्र, जारी है पुलिस का रेस्क्यू अभियान
इस घटना के बाद लक्सर फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर के ड्राइवर को हिरासत में लिया. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जब ले जा रही थी तब परिजनों ने विरोध किया. इस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.
स्थानीय लोगों को आरोप है कि खनन के ओवरलोड वाहन शहर के बीच से दिन में निकलते हैं, जिससे यहां इस तरह के हादसे होते रहते हैं, लेकिन पुलिस इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाती है. पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.