उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में मधुमक्खियों का अटैक, 10 लोग घायल

रुड़की के आईआईटी रोड पर अचानक से मधुमक्खियों ने वहां से गुजर रहे लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले में दस लोग घायल हो गए.

roorkee
मधुमक्खियों का हमला

By

Published : Oct 26, 2020, 1:05 PM IST

रुड़की: क्षेत्र केआईआईटी रोड पर अचानक से मधुमक्खियों ने वहां से गुजर रहे लोगों पर हमला कर दिया. इससे रोड पर हड़कंप मच गया. लोग अपने वाहनों को वहीं पर छोड़कर इधर-उधर भागने लगे और अपनी जान बचाने लगे. मधुमक्खियों के इस हमले में दस लोग घायल हो गए.

पढ़ें:आर्थिक तंगी से जूझ रहे खिलाड़ियों की प्रतिभा को लगेंगे पंख, इस एकेडमी ने की नायाब पहल

बता दें कि, रुड़की के शताब्दी द्वार के पास आईआईटी रोड पर बहुत बड़े-बड़े पेड़ खड़े हैं. यहां से काफी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. कुछ लोग वहां से गुजर थे तभी अचानक से एक पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते से मधुमक्खियां उड़ने लगीं और कुछ देर बाद ही मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया. इससे वहां भगदड़ मच गई. लोग अपने वाहनों को छोड़कर भागने लगे. जिसके चलते एक घंटे तक इस रोड पर सन्नाटा रहा. मधुमक्खियों के इस हमले में करीब दस लोग घायल हो गए. एक की हालत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details