उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: अलग-अलग हादसों में तीन महिलाओं सहित 10 लोग घायल, पांच एम्स ऋषिकेश रेफर - accident in roorkee

रुड़की में हुए अलग-अलग हादसों में आज तीन महिलाओं सहित 10 लोग घायल हो गये. जिनमें पांच की हालत को नाजुक देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया.

10-injured-in-accident-in-roorkee-five-referred-to-aiims
अलग-अलग हादसों में तीन महिलाओं सहित 10 लोग घायल

By

Published : Nov 24, 2021, 10:30 PM IST

रुड़की: सिविल अस्पताल में बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक के बाद एक दुर्घटना में घायल लोगों का यहां जमावड़ा लग गया. अलग-अलग हुई दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को लेकर अलग-अलग एंबुलेंस रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंची. जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

हादसे में घायल लोगों में 3 महिलाएं भी शामिल थीं, जिनको डॉक्टरों ने अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार दिया. वहीं, पांच घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दो महिलाओं सहित 5 लोगों को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया.

डॉक्टर के मुताबिक बुधवार की शाम रुड़की के सिविल अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक के बाद एक एम्बुलेंस में भरकर घायल अस्पताल पहुंचे. इन घायलों में 5 की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया.

पढ़ें-उत्तराखंड-यूपी में STF रेड: जेलों से चल रहे नारकोटिक्स गैंग का खुलासा, लाखों के ड्रग्स बरामद, कई गिरफ्तार

फिलहाल अभी तक एक ही हादसे की जानकारी मिल पाई है, जो रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कोर कॉलेज के पास हुआ है. इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं, ये भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस इन सभी हादसों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details