देहरादून: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने चमोली आपदा के लिए अपने प्रयासों से जुटाई गयी 15 लाख की राहत राशी मुख्यमंत्री को सौंपी है. बीती 7 फरवरी को चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में आई भीषण आपदा से पूरा देश ही नही पूरा विश्व स्तब्ध था. तो वहीं, आपदा के इस मुश्किल दौर में हर क्षेत्र से लोगों के मदद के लिए हाथ बढ़ाये गए और इसी के चलते उत्तराखंड के लाल बॉलीवुड के महान लोकप्रिय सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने सिंगिंग के जरिये ही आपदा से प्रभावित हुए लोगों को राहत पहुंचाने का बीड़ा उठाया.
बॉलीवुड सिंगर जुबिन ने अपना पूरा एक कॉन्सर्ट चमोली आपदा के नाम कर दिया और एलान किया कि वो 15 फरवरी को पहाड़ों की रानी मसूरी में एक डिजिटल चैरिटी कॉन्सर्ट शो करेंगे जो कि चमोली आपदा राहत को समर्पित होगा. बस उनके एक एलान पर उनके करोड़ों फैंस ने उनके इस मकसद को पूरा करने में साथ दिया. केवल कुछ ही घंटों में जुबिन के इस शो में 2.5 लाख लोग जुड़े और चमोली आपदा के लिए तकरीबन 15 लाख रुपये जुट गए.