उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों के लिए वेबसाइट लॉन्च, घर बैठे मिलेंगी कई सुविधाएं - वेबसाइट लॉन्च

ग्रामीणों की सुविधा के लिए श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने पंचायत स्तर पर एक वेबसाइट zilapanchayat.in लॉन्च की है. जिसमें ग्रामीण अपनी शिकायत और सुझाव दे सकते हैं.

rishikesh news
श्यामपुर जिला पंचायत

By

Published : Sep 19, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:16 PM IST

ऋषिकेशः श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य की ओर से ग्रामीणों के लिए वेबसाइट लॉन्च की गई है. जिसमें अब ग्रामीण घर बैठे अपनी समस्याओं को दर्ज करा पाएंगे. इसके साथ ही अपना सुझाव भी वेबसाइट के माध्यम से दे पाएंगे. वेबसाइट लॉन्च होने पर ग्रामीणों में भी खुशी की लहर देखने को मिली.

ग्रामीणों के लिए वेबसाइट लॉन्च.

दरअसल, श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने कोरोना काल को देखते हुए ग्रामीणों की सुविधा के लिए पंचायत स्तर पर एक वेबसाइट (zilapanchayat.in) लॉन्च की है. अब ग्रामीण इस वेबसाइट के माध्यम से अपने घर में बैठे ही अपने आस-पड़ोस या खुद के साथ होने वाली समस्याओं के बारे में ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे. जिसके बाद कुछ ही समय में उनकी शिकायतों का समाधान भी हो जाएगा.

ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार की सुविधा अभी तक कहीं भी नहीं थी. श्यामपुर पंचायत क्षेत्र अब पहली पंचायत बनी है. जहां पर इस तरह की ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है. इसके साथ ही बेरोजगार युवाओंं के लिए भी यह वेबसाइट मददगार साबित हो सकती है. क्योंकि, इस वेबसाइट में युवा रोजगार के लिए अपना बायोडाटा भी डाल सकते हैं. जिसके बाद उनकी योग्यता के आधार पर नौकरियों के लिए भी उन्हें जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ेंःओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय की विजिटर नामित हुई प्रो. मंजुला राणा

जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि लोगों को अपनी शिकायतों और समस्याओं के लिए अब उनके दफ्तर के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे. अब लोग अपनी शिकायतों को डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए वेबसाइट पर दर्ज करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए बकायदा एक टीम तैयार की गई है, जो इसकी मॉनिटरिंग भी करती रहेगी.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details