रुड़की: पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में हर मजहब के लोग अपनी मन्नत मुरादे लेकर आते हैं. दरबार में हाजिरी पेश कर लोग मन्नतें मांगते हैं. इसी कड़ी में पंजाब के जगरांव से आए एक जत्थे ने दरगाह साबिर पाक और दरगाह इमाम साहब में नोटों से बनाई हुई चादर और फूल पेश कर मन्नतें मांगी.
पंजाब के जगरांव से आए एक जत्थे ने दरगाह साबिर पाक और दरगाह इमाम साहब में नोटों की चादर पेश की. जत्थे के मुखिया विक्की प्रधान ने बताया कि दस, बीस और पांच रुपये के नोटों से बनी चादर दरगाह साबिर पाक और दरगाह इमाम साहब में पेश किया गया हैं.