देहरादून:उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद और बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमुख अनिल बलूनी इस वक्त मुंबई में अपनी गंभीर बीमारी कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे.
युवराज सिंह ने शेयर की फेसबुक पोस्ट
दोनों के बीच मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान युवराज सिंह ने उनसे वह सभी अनुभव साझा किए, जिससे वह भी गुजर चुके हैं. गौरतलब है कि अनिल बलूनी लगभग 2 महीने से मुंबई में एक अस्पताल में भर्ती है.
पढ़ेंः शीतकालीन सत्रः बंद हो रहे ITI का मुद्दा उठा, नए ट्रेड के साथ एडमिशन शुरू करने की मांग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भाजपा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया. उन्होंने अनिल बलूनी के लिए जो शब्द लिखे वह दिल को छू लेने वाले थे.
युवराज सिंह ने लिखा कि अनिल बलूनी इस गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं और जीत कर जल्द वापस आएंगे. आगे उन्होंने लिखा कि जिस तरह से वह इस बीमारी से लड़ रहे हैं वह वाकई में काबिले तारीफ है. वे जल्द ही जनता की सेवा के लिए एक बार फिर अपने काम पर लौटेंगे.