उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद अनिल बलूनी से मिले युवराज सिंह, उत्तराखंड में कैंसर पीड़ितों के लिए काम करने की जताई इच्छा - उत्तराखंड न्यूज

भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने मंगलवार को बीजेपी सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अनिल बलूनी से उत्तराखंड में कैंसर जन-जागरण एवं कैंसर पीड़ितों के लिए कार्य करने की इच्छा जताई है.

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

By

Published : Sep 7, 2021, 9:42 PM IST

देहरादून: भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने मंगलवार को बीजेपी सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अनिल बलूनी से उत्तराखंड में कैंसर जन-जागरण और कैंसर पीड़ितों के लिए कार्य करने की इच्छा जताई है.

युवराज की संस्था यूवीकैन कैंसर पीड़ितों के कल्याण के लिए काम कर रही है. बता दें कि युवराज ने खुद कैंसर को मात दे चुके हैं. तब से वे अपनी संस्था यूवीकैन के माध्यम से कैंसर मरीजों के बीच काम कर रहे हैं.

पढ़ें-पैरालंपिक मेडलिस्ट मनोज सरकार को मिले सरकारी नौकरी-आवास, ठुकराल की CM से मांग

बीजेपी सांसद अनिल बलूनी भी कैंसर को मात दे चुके हैं. मुंबई में अनिल बलूनी के इलाज के दौरान युवराज ने भी उनसे मुलाकात की थी. तब युवराज ने बलूनी का उत्साहवर्द्धन किया और रोग के दौरान अपने संघर्ष के अनुभवों को साझा किया था.

वहीं बीजेपी सांसद अनिल बलूनी भी पिछले काफी समय से प्रयास कर रहे हैं कि उत्तराखंड में कैंसर मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके. उन्होंने हाल ही बताया था कि हरिद्वार और हल्द्वानी में इस साल के आखिर तक कैंसर के इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी. कैंसर अस्पताल के लिए राज्य सरकार, एटॉमिक एनर्जी विभाग और टाटा इंस्टीट्यूट के बीच सप्ताह अनुबंध हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में पहले से ही कैंसर अस्पताल का ढांचा खड़ा है. वहां कीमोथेरेपी और इलाज सुविधा शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details