उत्तराखंड

uttarakhand

खुशखबरी: सूबे में जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, भरे जाएंगे 40 हजार रिक्त पद

By

Published : May 31, 2019, 11:57 PM IST

रिक्त पदों पर जल्द उत्तराखंड सरकार शुरू करेगी भर्ती प्रक्रिया. राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को लिखा पत्र.

देहरादून सचिवालय.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने रिक्त पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए का कार्य तेज कर दिए हैं. अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को पत्र जारी कर रिक्त पदों पर फौरन भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने के निर्देश देते हुए पदोन्नति पर भी जल्द निर्णय लेने को कहा है. राधा रतूड़ी ने लिखा है कि विभिन्न विभागों में सेवा संवर्गों से सीधी भर्ती और पदोन्नति के अनेक पद रिक्त होने के कारण तमाम सेवाओं और कार्यक्रमों में कठिनाई पैदा हो रही हैं. ऐसे में जल्द से जल्द चयन प्रक्रिया अपनाकर भर्ती प्रक्रिया को शुरू की जाए.

पढ़ें-खत्म होती जा रही है दून की 'पहचान', लीची की पैदावार में आई भारी गिरावट

पत्र में अधिकारियों को कहा गया है कि सीधी भर्ती के पदों पर चयन की प्रक्रिया में देरी संभावित है, लेकिन पदोन्नति के पदों पर चयन समिति के माध्यम से या लोक सेवा आयोग के जरिए चयन कराने में अधिक समय नहीं लगता है. ऐसी स्थिति में पदोन्नति कोटे की रिक्तियों को जल्द भरा जा सकता है. पत्र के अंत में सीधी भर्ती और पदोन्नति कोटे के रिक्त पदों की समीक्षा कर विवरण तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

अपर मुख्य सचिव कार्मिक के इस पत्र से साफ है कि उत्तराखंड सरकार रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्तियां करना चाहती है. बता दें कि उत्तराखंड में करीब 40 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं. इन पदों अगर शीघ्र भर्ती होती है तो बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details