उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल से शुरू होगा युवा महोत्सव, युवाओं की प्रतिभा, संस्कृति और कैरियर कॉउंसलिंग से मिलेगा एक्सपोजर

Youth Festival of Uttarakhand 5 जनवरी यानी कल से देहरादून के परेड ग्राउंड में युवा महोत्सव की शुरुवात होने जा रही. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी करेंगे. यह महोत्सव अगले पांच दिनों तक चलेगा. जिसमें विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी. जो प्रतिभागी विजेता होगा, उसको राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिभाग कराया जाएगा.

Uttarakhand Youth Festival
युवा महोत्सव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2024, 10:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 'युवा महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. जो 5 जनवरी से शुरू होगा. जो आगामी 9 जनवरी तक चलेगा. इस युवा महोत्सव में नव युवक और महिला मंगल की ओर से विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जाना है. जिसे लेकर तैयारियां की जा रही है.

युवा महोत्सव में प्रतिस्पर्धी और गैर प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों के तहत सभी जिलों और पोर्टल के माध्यम से सीधे एंट्री करने वाले दलों के बीच सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन आदि से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से युवा महोत्सव के लिए उत्तराखंड को इस साल 'यूथ एज जॉब क्रिएटर' की थीम दी गई है. युवा महोत्सव में विभिन्न विभागों के माध्यम से स्टॉल भी लगाए जाएंगे. जिनमें युवा समूहों एवं स्वयं सहायता समूहों की ओर से हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल और एग्रो प्रोडक्ट से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे.

इसके अलावा युवा महोत्सव में कैरियर काउंसलिंग, रोजगार मेला, राज्य के उद्योगों की जरूरत से संबंधित स्किल गैप एनालिसिस आदि पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2023 में मणिपुर के इंफाल में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें समस्त राज्यों के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के मंत्रियों और सचिवों ने प्रतिभाग किया था. चिंतन शिविर में कई सत्र आयोजित किए गए थे.

वहीं, युवा महोत्सव के अंतर्गत जिलों से चयनित प्रतिभागियों और ओपन एंट्री के माध्यम से प्रतिभागियों के बीच 13 विधाओं, सामूहिक लोकगीत, सामूहिक लोक नृत्य, एकल गीत, एकल लोक नृत्य, एकांकी, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, पोस्टर, पेंटिंग, कहानी लेखन, फोटोग्राफी, भाषण और योगाभ्यास की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी. इन प्रतियोगिता के विजेताओं को 12 से 16 जनवरी के बीच महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिभाग कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःएक क्लिक में युवाओं को मिलेगी विभागों में खाली पदों की जानकारी, 'रोजगार प्रयाग' पोर्टल लॉन्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details