उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में नमो की रैली का इस तरह विरोध करेगी यूथ कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच अप्रैल को देहरादून में होने वाली रैली के लिए बीजेपी संगठन  तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. प्रधानमंत्री की रैली को लोकसभा सीटों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. वहीं, यूथ कांग्रेस ने पीएम की इस रैली का विरोध करने का मन बना लिया है.

पीएम मोदी की रैली का विरोध करेगा यूथ कांग्रेस.

By

Published : Apr 4, 2019, 9:38 AM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच अप्रैल को प्रस्तावित देहरादून में होने वाली रैली के लिए बीजेपी संगठन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, यूथ कांग्रेस ने पीएम की इस रैली का विरोध करने का मन बना लिया है. यूथ कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पीएम की रैली का विरोध शांतिपूर्ण ढंग से पतंग की चरखी को लेकर उसमें धागा लपेटकर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में जो वायदे जनता के साथ किए थे वे आज तक पूरे नहीं किए हैं.

पीएम मोदी की रैली का विरोध करेगा यूथ कांग्रेस.

गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच अप्रैल को देहरादून में होने वाली रैली के लिए बीजेपी संगठन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. प्रधानमंत्री की रैली को लोकसभा सीटों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. वहीं, यूथ कांग्रेस ने पीएम की इस रैली का विरोध करने का मन बना लिया है. जिसका विरोध यूथ कांग्रेस शांतिपूर्ण ढंग से पतंग की चरखी को लेकर उसमें धागा लपेटकर करेगा. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि पांच तारीख को पीएम मोदी के कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में जो वायदे जनता के साथ किए थे, वे उन वादों को भूल गए है.


बीते विधानसभा चुनावों मे उन्होंने प्रदेश की जनता से वायदा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार बनेगी तो प्रदेश में विकास गति पकड़ेगा. लेकिन ठीक इसके विपरीत प्रदेश के अस्पतालों की हालत इतनी खराब है. इलाज के अभाव में गर्भवती महिलाएं रास्ते में ही दम तोड़ देती हैं. वहीं, श्रीनगर में स्थित एनआईटी को भी जयपुर में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास अवरोधित हुआ है. यूथ कांग्रेस का कहना है कि इसकी सूचना बाकायदा प्रशासन को प्रेषित की जायेगी और शांतिपूर्ण विरोध- प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के आसपास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details