उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुद रैश ड्राइविंग करने वाले यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने पढ़ाया सुरक्षा का पाठ, बांटे हेलमेट - देहरादून की ताजा खबरें

सोशल मीडिया पर इन दिनों फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर की होड़ के चलते कई महंगी गाड़ियों और मोटरसाइकिल के दम पर लोगों का अट्रैक्शन पाकर यूट्यूबर आज लाखों-करोड़ों में खेल रहे हैं. इनमें से एक हैं देहरादून के मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल. अनुराग ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए लोगों को हेलमेट बांटे और ट्रैफिक नियमों का पालन की सलाह दी.

Anurag Doval distributed helmets in Dehradun
डिजाइन फोटो

By

Published : May 17, 2023, 4:33 PM IST

Updated : May 17, 2023, 10:10 PM IST

खुद रैश ड्राइविंग करने वाले यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने पढ़ाया सुरक्षा का पाठ

देहरादून: यूट्यूब पर 6 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाले जिले के यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने राजधानी देहरादून में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को हेलमेट बांटे. इसी बीच उन्होंने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की नसीहत दी है. साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनने की बात कही. हालांकि न्यूज और सब्सक्राइबर की होड़ में कई बार वह खुद भी ट्रैफिक नियम तोड़ते नजर आए. अनुराग डोभाल अपनी महंगी मोटरसाइकिल को काफी तेजी से सड़क पर दौड़ाते हैं. इसी के चलते देहरादून पुलिस ने कई बार इस तरह के यूट्यूबर और बाइकर्स पर कड़ा एक्शन भी लिया है.

खुद रैश ड्राइविंग करने वाले डोभाल ने दूसरों को दी नसीहत:मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने कहा कि वह उन सभी लोगों को मैसेज देना चाहते हैं, जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकारा कि कई बार उन्होंने भी रैश ड्राइविंग की है, लेकिन उनकी आम जनता से अपील है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें और कहीं पर भी ट्रैफिक नियम ना तोड़ें. उन्होंने कहा कि उन्हें अगस्त्य चौहान की मौत पर बहुत दुख है. जब इस तरह की घटना होती है, तो उसमें जाने वाला तो चला जाता है, लेकिन पीछे कई सवाल छोड़ जाता है. जिसमें उसकी फैमिली, उसके रिश्तेदार और तमाम वह लोग जिन्होंने उसे इस मौत के खेल के लिए प्रेरित किया था.

रैश ड्राइविंग के दौरान एक यूट्यूबर की गई जान:देहरादून निवासी बाइकर और यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वह भी इसी तरह से अपनी महंगी मोटरसाइकिल और तेज स्पीड के तुरल से युवाओं का ध्यान अपनी ओर खींचते थे. इंस्टाग्राम पर उनके भी लाखों फॉलोअर्स थे, लेकिन वह दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार बाइक चलाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद लोग इस तरह से रैश ड्राइविंग करने वाले यूट्यूबर और बाइकर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने किया किनारा:एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने कहा कि वह लगातार रैश ड्राइविंग के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. अगर कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी रैश ड्राइविंग करता नजर आता है तो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वह ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के समर्थन में खड़े नहीं हैं. वहीं, आरटीओ देहरादून शैलेश तिवारी का कहना है कि वह रैश ड्राइविंग के बिल्कुल भी समर्थन में नहीं हैं. हालांकि हेलमेट बांटने और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने वाले हर एक अभियान का वह स्वागत करते हैं और इसी के तहत आरटीओ कार्यालय पर हेलमेट बांटे गए हैं.
ये भी पढ़ें:Hemkund Sahib Yatra: ऋषिकेश से रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

Last Updated : May 17, 2023, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details