ऋषिकेश: पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवक लग्जरी कार में शराब की तस्करी कर रहे थे. जिनको श्यामपुर परिवहन विभाग कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस की चार अलग-अलग टीमें गठित कि गई हैं. जिनको बैराज गेट, श्यामपुर फाटक, नटराज चौक और चंद्रभागा पुल के पास तैनात किया गया है.
यह भी पढ़े :बर्फबारी के बीच शोभा को ब्याहने के लिए निकली राजेंद्र की बारात, VIDEO VIRAL
पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के कार्यालय के पास एक कार की तलाशी में सोलह पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर गाड़ी सीज कर दिया है. पुलिस के मुताबिक युवकों में एक विजय कुमार कैथल हरियाणा का रहने वाला है, वहीं दूसरा धीरज यादव पथरिया का है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस माह पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. जिसमें 100 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया गया है.