उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीर्थनगरी के इस 'बदनुमा दाग' के खिलाफ युवाओं ने इस तरह किया प्रदर्शन - 'कूड़े के ढेर' न्यूज

शहर के बीचों-बीच कूड़े के ढेर से ऋषिकेश की सुंदरता पर बदनुमा दाग लगा है.इस गंदगी के खिलाफ आंदोलनकारी पिछले 27 दिनों से आंदोलन पर हैं.

ट्रेंचिंग ग्राउंड के खिलाफ आंदोलन जारी.

By

Published : Aug 19, 2019, 9:55 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरी पर बदनुमा दाग 'कूड़े के ढेर' को लेकर युवाओं ने नगर निगम प्रशासन को जगाने की जंग छेड़ दी है. युवा लगातार अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को युवाओं ने नगर निगम परिसर में प्रदर्शन किया.

ट्रेंचिंग ग्राउंड के खिलाफ आंदोलन जारी.

पिछले 27 दिनों से ट्रेंचिंग ग्राउंड के खिलाफ आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों ने सोमवार को मुंह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज किया. आंदोलनकारियों को बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का भी भारी समर्थन मिला. आंदोलनकारियों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन शहर के बीच पड़े कूड़े को हटाने के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है. उनका कहना है कि वे लगातार प्रशासन को जगाने की कोशिश कर रहे हैं .गंदगी के चलते आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बीमारी का डर सता रहा है.

यह भी पढ़ें-ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर में घुसा गंगा का पानी, दहशत में लोग

वहीं नगर निगम ऋषिकेश का चुनाव होने पर नगर निगम मेयर अनिता ममगाई ने सबसे पहला चुनावी मुद्दा शहर के बीच से कूड़े के ढेर को हटाना रखा था, लेकिन मेयर बनने के बाद अनिता ममगाई अपने वादे को भूल गईं. नगर निगम प्रशासन ने कूड़े को शहर के बीच से हटाने को लेकर थोड़ी सी भी गंभीरता नहीं दिखाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details