उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पलायन रोकने की दिशा में राज्य सरकार की पहल, 180 युवाओं को खेती करने के लिए देगी मानदेय - उत्तराखंड कृषि विभाग

राज्य सरकार प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में पहल करने जा रही है. खेती के प्रति रुझान बढ़ाने और पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए राज्य सरकार चुनिंदा युवाओं को 3 साल तक हर महीने 1500 रुपये वेतन देगी. साथ ही बीज खाद और कृषि उपकरण पर 90 प्रतिशत का अनुदान भी देगी.

uttarakhand news
uttarakhand news

By

Published : Jan 12, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 3:00 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने के साथ ही युवाओं का खेती के प्रति रुझान बढ़ाने और पहाड़ों से पलायन रोकने को लेकर राज्य सरकार नई पहल करने जा रही है. प्रदेश के नौ पर्वतीय जिलों के 18 ब्लॉकों से अट्ठारह गांवों का चयन किया गया है. सभी गांव में से 10-10 युवाओं को 3 साल तक हर महीने किसानी करने के लिए 1500 रुपये मानदेय दिया जाएगा. इसके साथ ही बीज खाद और कृषि उपकरण पर 90 प्रतिशत का अनुदान भी दिए जाने का फैसला लिया है.

राज्य सरकार कृषि के जरिए रोकेगी पलायन.

उत्तराखंड मंडी कृषि ग्राम विकास योजना के तहत जल्द ही प्रदेश के 180 युवाओं को खेती करने के लिए मानदेय दिया जाएगा. जिसको लेकर युवाओं का चयन कर लिया गया है. प्रदेश के 9 पहाड़ी जिलों से युवाओं की सूची उत्तराखंड कृषि उत्पाद विपणन बोर्ड को भेज दिया गया है. अब जल्द ही 180 युवाओं का चयन करने के साथ ही इस योजना के तहत युवाओं को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड: फिर बढ़ सकती हैं लोगों की मुश्किलें, 13 जनवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में प्लान एक गंभीर समस्या है. मुख्य रूप से देखा जाए तो युवाओं की बेरोजगारी के चलते ही युवा पहाड़ों से पलायन कर रहे हैं. राज्य सरकार ने इस योजना के पहले चरण में प्रदेश के 9 पहाड़ी जिलों बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जिले को शामिल किया है. योजना का लाभ 18 से 35 वर्ष के इंटरमीडिएट पास युवा और जिस परिवार के पास न्यूनतम 15 नाली कृषि भूमि है वह उठा सकते हैं.

Last Updated : Jan 12, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details