देहरादून:उत्तराखंड के युवाओं को हेल्थ सेक्टर में प्रशिक्षित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. स्किल इंडिया परियोजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रैश कोर्स प्रोग्राम का शुभारंभ किया था, जिसके बाद प्रदेश में भी बड़ी संख्या में युवा इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकेंगे.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ने के लिए कौशल विकास मंत्रालय द्वारा इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से अब कोरोना से लड़ने में और भी ज्यादा सक्षम हो जाएंगे.
कार्यक्रम के पश्चात कौशल विकास मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बहुत महत्वपूर्ण बताया और फ्रंटलाइन वर्कर के प्रशिक्षण से कोरोना से लड़ने के लिए कुशल योद्धाओं को स्वास्थ्य क्षेत्र में तैनात कर पाएंगे. जिससे इस महामारी से लड़ने में काफी मदद मिलेगी.