उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवाओं को स्वास्थ्य सेक्टर में किया जाएगा प्रशिक्षित, खुलेंगे अवसर - dehradun news

पीएम मोदी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए शुरू किए छह क्रैश कोर्स की शुरूआत की है. जिसके तहक अब उत्तराखंड में भी युवाओं को हेल्थ सेक्टर में प्रशिक्षित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

crash-course-program
crash-course-program

By

Published : Jun 19, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 1:09 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के युवाओं को हेल्थ सेक्टर में प्रशिक्षित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. स्किल इंडिया परियोजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रैश कोर्स प्रोग्राम का शुभारंभ किया था, जिसके बाद प्रदेश में भी बड़ी संख्या में युवा इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकेंगे.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ने के लिए कौशल विकास मंत्रालय द्वारा इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से अब कोरोना से लड़ने में और भी ज्यादा सक्षम हो जाएंगे.

युवाओं को स्वास्थ्य सेक्टर में किया जाएगा प्रशिक्षित.

कार्यक्रम के पश्चात कौशल विकास मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बहुत महत्वपूर्ण बताया और फ्रंटलाइन वर्कर के प्रशिक्षण से कोरोना से लड़ने के लिए कुशल योद्धाओं को स्वास्थ्य क्षेत्र में तैनात कर पाएंगे. जिससे इस महामारी से लड़ने में काफी मदद मिलेगी.

कौशल विकास मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि अभी पहला केंद्र राजधानी देहरादून में खोला जा रहा है. इसके पश्चात सभी जिला केंद्रों पर इस प्रकार के प्रशिक्षण केंद्र शीघ्र ही खोले जाएंगे.

पढ़ें:AAP में शामिल हुए कई पूर्व सैनिक, कुमाऊं में भी होगा कार्यक्रम

वहीं, उत्तराखंड से एक मात्र संस्था को इसके लिए चुना गया है और प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद में इस संस्था से जुड़ें पदाधिकारी शामिल रहे. दरअसल, प्रदेश में महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्था को इस कोर्स के शुभारंभ के मौके पर जुड़ने का मौका दिया गया था.

Last Updated : Jun 19, 2021, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details