उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोलर पावर प्लांट को युवा बना सकेंगे आय का साधन, तैयारियों में जुटी सरकार - Solar Rooftop Policy

बीते कुछ सालों से ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार लगातार सोलर रूफटॉप स्कीम को बढ़ावा देने मेंं जुटी हुई है. सरकार जल्द ही युवाओं के लिए सौर स्वरोजगार योजना लेकर आने की तैयारी में है.

solar power plant
सोलर पावर प्लांट

By

Published : Jul 14, 2020, 6:53 PM IST

देहरादून:बीते कुछ सालों से ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार लगातार सोलर रूफटॉप स्कीम को बढ़ावा देने मेंं जुटी हुई है. इसी के तहत अब सरकार कोरोना संकट के बीच युवाओं को सोलर पावर प्लांट स्कीम से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी में है.

सचिव ऊर्जा राधिका झा ने बताया की सरकार जल्द ही युवाओं के लिए सौर स्वरोजगार योजना लेकर आने की तैयारी में है. इसके तहत प्रदेश के युवा 25 किलो वाट तक के एक छोटे सोलर प्लांट को अपनी आय का साधन बना सकेंगे.

सोलर पावर प्लांट से मिलेगा रोजगार.

बता दें कि सौर स्वरोजगार योजना के तहत एक 25 किलो वाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट को लगाने के लिए आपको 400 वर्ग मीटर भूमि की जरूरत होगी. वहीं, इस एक प्लांट के माध्यम से अनुमानित सालाना 80 हजार रुपये तक की कमाई कर सकेंगे.

पढ़ें:नर्मदा की परिक्रमा करने वाली शिप्रा पाठक को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

वहीं, दूसरी तरफ राज्य सरकार की तैयारी है कि छोटे सोलर प्रोजेक्ट लगाने पर 25 साल के लिए बिजली क्रय करने का अनुबंध भी किया जाएगा. साथ इस इस बिजली के रेट भी ज्यादा तय किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details